Business
सेबी ने किया स्पष्ट -ज़ोइड रिसर्च का कोई भी कर्मचारी अब दूसरी किसी भी एडवाइजरी में काम नहीं कर पाएगा
इंदौर। हाल ही में ज़ोइड रिसर्च पर पूर्णतः रोक लगने के बाद से ही ये असमंजस बना हुआ था की क्या ज़ोइड रिसर्च के पुराने कर्मचारी भी अब किसी और एडवाइजरी में काम नहीं कर पाएंगे ? इस बारे में आज हमारे संवादाता ने सेबी के वरिष्ठ अधिकारी से बात करी तो उन्होंने बताया की ज़ोइड रिसर्च पर बोर्ड के आदेश के हिसाब से कोई भी कर्मचारी जो की आदेश वाली तारीख तक ज़ोइड रिसर्च के लिए काम कर रहा था अब वो अन्य भी किसी एडवाइजरी को अपनी सेवायें नहीं दे पाएंगे।
इस दृष्टि से देखा जाए तो सेबी ने ज़ोइड रिसर्च के मालिकों के साथ उसके कर्मचारियों को भी दोषी माना है , ये एक बहुत बड़ा सबक उन कर्मचारियों के लिए के भी है जो ऐसे फ़र्ज़ी बाड़े करके आराम से कंपनी बदल लेते है। अब अगर किसी और कंपनी के खिलाफ यदि ऐसा आर्डर निकला तो उसके सभी कर्मचारियों को भी ये उद्योग छोड़ना पड़ेगा।