Madhya Pradeshइंदौर
सरपंच के घर हाथ साफ कर गए चोर, इंदौर के वल्लभ नगर में 15 तोला सोना समेत नगद पर हाथ साफ़
वल्लभनगर:- में रहने वाले एक सरपंच के सूने मकान पर चोरों ने धावा बोला। चोर यहां से 15 तोला सोना व करीब डेढ़ लाख रुपए नकदी चुरा कर भाग खड़े हुए। वारदात के समय परिवार के लोग पूजा में शामिल होने के लिए अपने गांव गए हुए थे। तुकोगंज थाना पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की। मकान सत्येंद्र सिंह पवार का है, जो उज्जैन के पास कदवाली ग्राम के सरपंच हैं | दरअसल सत्येंद्र अपने परिवार के साथ पूजा में शामिल होने के लिए अपने गांव बेरछा गए हुए थे घर को सुना पाकर चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और कमरों में लगी अलमारियों के ताले तोड़ उसमें रखे जेवरात व नकदी चुरा कर भाग खड़े हुए |