National News
भाजपा के 12 में से 3 सीट पर हार मिली कांग्रेस को मिली 9सीट ,इमरती देवी के आस पास रहा चुनाव प्रचार फिर भी मिली हार
मध्य प्रदेश में उपचुनाव हो चुके है। उसके परिणाम कल आ चुके है। भाजपा ने 28 सीटों में से 19 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं कांग्रेस को सिर्फ 9 सीटों पर ही जीत मिली है। इस 19 सीटों की जीत से जनता ने शिवराज सिंह पर पूरा भरोसा दिखाया है। जनता ने शिवराज सिंह का पूरा साथ दिया है। वहीं डबरा की प्रत्याशी इमरती देवी को पूरी उम्मीद थी कि जीत उनकी होगी उनके साथ पूरा चुनाव प्रचार रहा फिर भी उनकी हार हुई। यह सबसे चौंकाने वाली बात रही है। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय का चंबल ग्वालियर में असर दिखा । बाकी जगहों पर मुख्यमंत्री शिवराज और सिंधिया की ही जोड़ी चली। इसके साथ ही भाजपा ने 28 सीटों में से 19 सीटों पर जीत पा कर बहुत ही खुशी का माहौल है। हर जगह जीत की खुशी का माहौल है।