अजमेर रेवेन्यू बोर्ड में डायरेक्टर ने बांटे मास्क
राजस्व मंडल में मास्क वितरण कार्यक्रम अजमेर 11 नवंबर। कोविड-19 से सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से नगर निगम के तत्वाधान में 2 हजार मास्क राजस्व मंडल को उपलब्ध कराए गए।
बुधवार को राजस्व मंडल परिसर में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में राजस्व मंडल निबंधक श्रीमती नम्रता वृष्णि एवं राजस्व मंडल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा को यह मास्क नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह रलावता की ओर से सौपे गए ।
राजस्व मंडल में आने वाले पक्षकारगण, कार्मिक, अधिकारी अभिभाषकगण को वितरणार्थ यह मास्क उपलब्ध कराए गए हैं । मास्क वितरण कार्यक्रम के अवसर पर राजस्व मंडल के अतिरिक्त रजिस्ट्रार आशुतोष गुप्ता, उप रजिस्ट्रार श्रीमती प्रिया भार्गव, अभिभाषकगण, अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे । इस कार्यक्रम में निगम के सहायक अभियंता रमेश चौधरी, अयान मोहम्मद, इंद्रजीत सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा ।