National News
नतीजे के एक दिन बाद कमलनाथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मिलने पहुंचे,करीब आधे घंटे तक अकेले में की एक दूसरे से की बात
मध्य प्रदेश में उपचुनाव के नतीजे आ चुके है। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को शुभकामनाएं देने उनसे मिलने पहुंचे। वहां दोनों ने एक दूसरे के साथ करीब आधे घंटे तक बात चीत की। और सब कुछ भूल कर एक दूसरे को गुलदस्ता देकर स्वागत भी किया। इस मौके पर कमलनाथ ने शिवराज सिंह को जीत की शुभकामनाएं दी । इसके साथ ही कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, कृषि क्षेत्र को लेकर काफी परेशानियों है। उनमें सुधार किया जाना चाहिए। प्रदेश के विकास के लिए कोई अड़चनें हमारी तरफ से नहीं आयेगी बल्कि हम साथ भी देगें। इस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ को धन्यवाद दिया। और कहा कि उन्हें कमलनाथ जी से मिलकर बेहद खुशी हुई है। उन्होंने शुभकामनाएं दी है | उसके लिए वह दिल से उन्हें धन्यवाद करना चाहते है।