अकेले रह रहे सीनियर सिटिज़न के घर दीवाली मिलने पहुंचे एएसपी और पुलिस स्टाफ तो गदगद हुए बुज़ुर्ग, इंदौर के सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत द्वारा हर साल मिलने जाते हैं पुलिस वाले
बाईट – सीनियर सिटीजन
प्रतिवर्ष अनुसार सीनियर सिटीजन पुलिस पंचायत का दिवाली मिलनअकेले रह रहे बुजुर्गों के घर जाकर संपन्न हुआ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत चौबे अपनी टीम के साथ अकेले रह रहे बुजुर्गों के घर पहुंचे तो सीनियर सिटीजन आत्मीय स्वागत सम्मान किया, घर में आरती उतारी गई तो कहीं हाथ की बनी कलाकृति प्रदान की गई, दिवाली मिलन के साथ फुलझड़ी यों की रोशनी तथा फल मिष्ठान आदि के अलावा सुरक्षा किट में सैनिटाइजर के साथ इम्यूनिटी बूस्टर भी पुलिस ने सीनियर सिटीजन को प्रदान किया, अकेले रहने वाले विभिन्न सीनियर सिटीजन के घर पहुंची टीम ने ना केवल दिवाली मिलन आदि किया बल्कि अकेले रहने वाले बुजुर्गों के आस-पड़ोस के लोगों को भी यह संदेश दीया की वे सीनियर सिटीजन के रक्षक तथा सहयोगी के रुप में अपना धर्म निर्माण करें प्रशांत चौबे के द्वारा यह बताया गया की, यह कार्यक्रम सांकेतिक रूप से यह भावना व्यक्त करता है | कि जिन बुजुर्गों के बच्चे कहीं दूर सेवा में है या किसी कारण से घर नहीं आ सकते उनके साथ उनकी सुरक्षा एवं सेवा के लिए इंदौर पुलिस तत्पर है। वही पुलिस के द्वारा मिले सम्मान से कई बुजुर्ग अभिभूत हो गई, और उन्होंने ने पुलिस की कार्यप्रणाली की जमकर सराहना भी की ।