Madhya Pradeshइंदौर
कम्प्यूटर बाबा को बेल 28 नवम्बर तक भेजा जेल,मीडिया ने किए सवाल,बोले अभी कुछ नहीं कहना
इंदौर:- के कम्प्य़ूटर बाबा पर अवैध कब्जे के मामले में केस चल रहा है। सरकार ने बाबा की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। बाबा को रिमांड पर लिया गया था। उसके बाद उन्हें एरोड्रम पुलिस ने जिला कोर्ट में पेश किया था। बताया जा रहा है कि बाबा को 28 नवम्बर तक जेल में ही रहना होगा। उनकी बेल नहीं होगी। वकील का कहना है कि अगर बाबा की बेल हुई तो उनकी हैं जांच में मुश्किल आयेगी। इस लिए उन्हें बेल नहीं मिलेगी। बाबा को रिमांड के बाद कोर्ट ले जाया जा रहा था। तब मीडिया ने उनसे कुछ पूछना चाहा पर उन्होंने मना कर दिया। बोले कि अभी कुछ नहीं कहना है। बाबा 8 नवम्बर से जेल में है उनके साथ उनके 6 भक्त और भी है। बाबा को बीच में जमानत मिल गई थी पर उसे खारिज कर दिया गया था।