देर रात कंप्यूटर बाबा इंदौर की सेंट्रल जेल से रिहा, कार्यवाही की घबराहट चेहरे पर साफ दिखी मीडिया को कुछ भी कहने से बचें
इंदौर.11 दिनों तक जेल में रहने के बाद आखिरकार कम्प्यूटर बाबा रिहा हो ही गए ,हालांकि रिहाई के बाद वे किसी भी तरह का बयान देने से बचते नजर आए।
नामदेव दास त्यागी उर्फ कम्प्यूटर बाबा आखिरकार जेल से रिहा हो गए है।कम्प्यूटर बाबा के लिए गुरुवार का दिन राहतभरा रहा। उन्हें सभी चारों मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है। 11 दिन बाद गुरूवार देर शाम को कम्प्यूटर बाबा जेल से बाहर आएं ।जेल से बाहर निकलते हुई बाबा केवल अपने समर्थकों से मिले लेकिन उन्होंने मीडिया से कोई बात नही की ,उन्होंने केवल अपने वकील रविंद्र सिंह छाबड़ा और विभोर खंडेलवाल का धन्यवाद दिया,लेकिन जब मीडिया ने उनसे सवाल किया की क्या शासन और प्रशासन उन्हें डरा रहा है तो उन्होंने साफ़ कहा की वे इस मुद्दे पर कुछ नहीं बोलेंगे।
फिलहाल कोर्ट ने कम्यूटर बाबा को चारों केस में जमानत दे दी है।अब देखना होगा की प्रदेश सरकार और उनके बीच चल रहा विवाद आगे कौन सा नया मोड़ लेता है।