कनाडिया के तालाब में मिले मां और बेटी के शव मामले में पुलिस को हत्या की आशंका, मामला दर्ज आरोपी की तलाश शुरू
बाईट- हरिनारायण चारी मिश्र डीआईजी इंदौर
इंदौर:- के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई महिला और एक 2 वर्ष के बच्चे की तालाब में डूबने से संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है | इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के मेन रोड पर बने तालाब में एक 2 वर्ष के बच्चे की शव बरामद किया गया था और उसी के दूसरे दिन एक महिला का शव भी वहां से पुलिस ने बरामद किया था | दोनों ही महिला और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए m.y. हॉस्पिटल में भेजा गया था | बता दे पूरे ही मामले में पुलिस द्वारा नजदीक के ही एक मंदिर से सीसीटीवी भी प्राप्त किए गए थे | जिसमें महिला वह 2 वर्ष का बच्चा दिखाई दे रहे हैं | पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई तो उसमें एक व्यक्ति का भी होना पाया जा रहा है | आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला है कि महिला के साथ एक पुरुष भी घूमता था | यह पुरुष व महिला कचरा बीनने का काम करते थे और अपनी जीवन यापन कर रहे थे लेकिन महिला और बच्चे की मौत के बाद से ही महिला के साथ घूमने वाला व्यक्ति फरार चल रहा है | जिसकी पुलिस तलाश कर रही है | उस व्यक्ति के पकड़े जाने के बाद महिला बच्चे की संदिग्ध मौत का खुलासा होने की संभावना है | फ़िलहाल पुलिस उस संदिग्ध व्यक्ति की तलाश में जुटी हुई है