इंदौर पूर्व भाजपा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के घर हमला करने वाले दो आरोपियों पर एनएसए, बाकी की तलाश कर रही पुलिस
बाईट- हरिनारायण चारी मिश्रा डीआईजी इंदौर
इंदौर के छतरीपुरा थाना क्षेत्र में गोपीकृष्ण नेमा के घर पर हुए | हमले के मामले में पुलिस द्वारा लगातार हमलावरों की तलाश की जा रही है | ऐसे ही पकड़ा है दो हमलावरों पर पुलिस ने एनएसए की कार्रवाई कर अन्य बदमाशों की पूछताछ में जुटी हुई है | जीहां मामला इंदौर के बीजेपी से जुड़े वरिष्ठ नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर पर हुए हमले का है | बता दे गोपीकृष्ण नेमा के घर पर दिवाली मिलन समारोह चल रहा था कि तभी करीबन 15 से 20 बाइक पर सवार करीबन 30 से 40 युवक धारदार हथियार लेकर पहुंचे थे और ताबड़तोड़ हमला कर दिया था | घर में काफी तोड़फोड़ भी की गई थी जिसके बाद जांच में सामने आया था कि, अयाज गुड्डू नामक व्यक्ति की तलाश में बदमाश वहां पहुंचे थे और हमला कर दिया था | जिसमें ड्राइवर के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए थे | जिसमें पूरी ही घटना वहीं पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी | सीसीटीवी के आधार पर ड्राइवर के कहे अनुसार पुलिस ने करीबन 4 से 5 लोगों के नामजद तो वही 20 अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का प्रयास सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था | उसी कड़ी में पुलिस द्वारा दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ कर इन्हें की कार्रवाई की है तो वही पकड़ा है बदमाशों के अवैध अतिक्रमण पर भी कार्रवाई की बात की जा रही है | आने वाले दिनों में इन हमलावर बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई कर इन के अवैध अड्डों को निश्चित किया जाएगा |