जयपुर में एसीबी ने ट्रैप रचकर रिश्वतखोर पटवारी को 11 हजार की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा
जयपुर:- में शुक्रवार को (एसीबी) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक पटवारी को रिश्वत लेते हु,रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। 11 हजार की रिश्वत पटवारी ने एक व्यक्ति से उनके कृषि भूमि का सीमा ज्ञान और नामांतरण खोलने की एवज में मांगी थी। यह कार्यवाही जयपुर देहात के एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के निर्देशन में टीम के साथ की थी। एएसपी के मुताबिक आरोपी राजेंद्र मीणा चौमूं तहसील के नांगल भंरडा पंचायत में पटवारी है | साथ ही आरोपी राजेंद्र मीणा के पास चोमूं तहसील में ही अमरपुरा पंचायत क्षेत्र का अतिरिक्त चार्ज भी है। आरोपी के विरुद्ध एक स्थानीय व्यक्ति ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद दर्ज शिकायत का सत्यापन होने पर एसीबी ने ट्रैप रचा। जिसके बाद शुक्रवार को परिवादी चौमूं में तहसील कार्यालय पहुंचा। जहां पटवारी ने कागजी कार्रवाई करने के बहाने परिवादी को अपने साथ इधर-उधर घुमाता रहा। फिर पैदल-पैदल चौमूं थाने के पीछे एक सरकारी क्वार्टर में बना रखे अपने ऑफिस तक ले गया। वहां पटवारी ने उनसे 11 हजार रुपए की रिश्वत लेकर अपनी पेंट की जेब में रख लिया। उसी दौरान इशारा मिलने पर पुलिस इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज की टीम ने पटवारी राजेंद्र मीणा को मौके पर धरदबोचा।