Rajasthanrajsthanराजस्थान अन्य
नागौर जिले पहुंची भाजपा सांसद दिया कुमारी ने आम सभा को किया संबोधित, भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की
नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र में शनिवार को भाजपा सांसद दिया कुमारी मेड़ता वासियों से जनसंपर्क करने पहुंची। उन्होंने आम सभा को संबोधित किया। जहां, दिया कुमारी ने प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे, उन्होंने बताया कि, आज मेड़ता विधानसभा क्षेत्र की पादुकला ग्राम पंचायत में नागौर जिला परिषद के वार्ड 11 रियाबड़ी पंचायत समिति के वार्ड 9, 10 और 29 के प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा में आमजन से भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष माधुराम चौधरी भी मौजूद थे। लोकसभा सांसद दिया कुमारी मेड़ता क्षेत्र के पादूकला, रियां बाड़ी, जसनगर इंदाबड़, नोखा चांदावत, मेड़ता रोड और डांगावास में प्रचार कर रही हैं।