Madhya Pradeshइंदौर
बहन के घर भाई दूज मना कर लौट रहे युवक को शिप्रा के पास तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर मौत, बहन से लंबी उम्र का आशीर्वाद लेकर इंदौर लौट रहा था
बाईट परिजन
अपने बहन के घर से भाई दूज का त्यौहार मनाकर लोट रहे भाई कि एक सड़क हादसे में मौत हो गई | मौत के कुछ देर पहले ही बहन ने लम्बी उम्र का आशीर्वाद अपने भाई को दिया था | लेकिन बहन को खबर अपने भाई के हादसे की आई और आज उपचार के दौरान घायल भाई की मौत हो गई लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जाँच शुरू की हे | इंदौर के शिप्रा थाना क्षेत्र केमंगलिया नाका चौराहे पर पिछले दो दिन पूर्व अपनी बहन के घर ढाबली से भाई दूज का त्यौहार मनाकर लोट रहे मृतक लाखन की बाइक को कार चालक ने तेज रफ़्तार में जोरदार टक्कर मार दी थी | बाइक पर तीन लोग सवार थे लेकिन गंभीर रूप से लाखन ही घायल हुआ था | जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा था और आज उपचार के दौरान मौत हो गई | पुलिस ने मर्ग कायम कर के जाँच को आगे शुरू किया हे |