पहले दिन नाइट कर्फ्यू का मिला जुला असर, पुलिस ने कसी कमर, रात्री गस्त बढाई
इन्दौर:- नाईट कर्फ़्यू की फिर हुई शुरुआत कहीं सड़के सूनी तो कहीं कर्फ्यू बेअसर दिखाई दिया पुलिस दे रही समझाइश दरअसल चुनाव व दिवाली में बाजारों में उमड़ी भीड़ के कारण कोरोना के कहर ने फिर वापसी की है | इसलिए कोरोना की रफ्तार को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश के कुछ शहरों को चिन्हित करके रात के लिए कर्फ्यू की घोषणा की है | इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. वहीं कर्फ्यू के दौरान विभिन्न फैक्ट्री एवं कारखाने में काम करने वाले मजदूरों एवं इमरजेंसी सुविधाओं को छूट रहेगी इन्दौर शहर में नाइट कर्फ़्यू के पहली रात में ही कहि सड़के सुनी तो कही कर्फ़्यू असर दिखाई दिया वही सीएसपी दिसेश अग्रवाल ने बताया कि हमे आदेश मिले है कि लाकडाउन का पालन कराया जाए चूंकि नाइट कर्फ़्यू का आज पहला दिन है तो हमने सभी थाना प्रभारी व बिटो को आदेश दिए गए है | शहर के प्रतिष्ठान बंद कराए है ओर आज पहला दिन है इसलिए सख्ती नही की है | अभी सड़कों पर जो राहगीर दिखे उन्हें हमारे द्वारा समझाइश दी जा रही है | जो अपने घरों में रहे और कोरोना से अपनी हिफाजत कर सकें