भाजपा नेताओं और इंदौर प्रशासन की संयुक्त बैठक में सभी बढ़ते संक्रमण से चिंतित, आने वाले दिनों में बढ़ेगी ये सख़्ती
बाईट – गौरव रणदिवे शहर अध्यक्ष बीजेपी
बाईट – मनीष सिंह -कलेक्टर- इंदौर
इंदौर:- के रेसिडेंसी कोठी में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई जिसमें सांसद विधायक सहित समस्त जनप्रतिनिधि और इंदौर कलेक्टर, डीआईजी और निगमायुक्त बैठक में मौजूद रहे | शहर में तेजी से बढ़ रहा है | कोरोना संक्रमण को लेकर क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक आयोजित की गई जिसको लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जनप्रतिनिधियों द्वारा अपनी ओर से प्रशासन के सामने सुझाव रखे | गए मुख्यता शादी समारोह में आने वाले लोगों को संख्या कम करना होगी इसके सीधे-सीधे संकेत प्रशासन और जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए हैं | वही साथ ही गमी में आने वाली संख्या पर भी नियंत्रण करने जिसमें उठावना और अन्य प्रकार के कार्यक्रम में भी लोगों में संदेश प्रसारित किया जाएगा कि इसकी संख्या पर में भी कमी आई, इंदौर कलेक्टर के मुताबिक सभी जनप्रतिनिधि द्वारा अपने सुझाव दिए गए हैं | जिन्हें एक प्रारूप के तौर पर तैयार कर भोपाल भेजा जाएगा और वहीं से अंतिम निर्णय लिया जाएगा क्योंकि शादी और मांगलिक कार्यक्रमों का यह समय है | ऐसे में संख्या में कमी लाने की आवश्यकता है और गार्डन संख्या की मुताबिक 2 गुना बड़ा होना जरूरी है। वही उनके कैटरिंग मैनेजमेंट करने वालों को समय में कुछ रियायत दी जा सकती है | औद्योगिक यूनिट नियमों के अनुसार संचालित होते रहेंगे शाम 10:00 से लेकर सुबह 6:00 बजे तक का नियमित कर्फ्यू लागू रहेगा ।