Madhya Pradeshइंदौर
भाजपा नेता गोपी नेमा के घर हमला करने वाले बदमाशों का एसपी ने खुद निकलवाया जुलूस हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार
बाईट – महेश चंद्र जैन ( एसपी वेस्ट )
इंदौर:- के बीजेपी नेता गोपी नेमा के घर हमला करने वाले बदमाशों का आज छत्रीपुरा पुलिस ने जुलुस निकाला पुलिस ने हमला करने वाले चारो सभी बदमाशों को जिस घर बदमाशों ने हमला किया था | पुलिस ने उस घटना स्थल पर लेजाकर बदमासो से उठक बैठक भी लगवाई अब तक पुलिस ने इस हमले की घटना में कुल 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हे | जिसमे मुख्य आरोपी भी गिरफ्त में हे वही अब पुलिस अन्य बाकि आरोपियों की तलाश कर रही हे | वही हमला करने वाले दो और आरोपियों पर पुलिस ने एनएसए की कार्यवाही की हे तो वही छत्रीपुरा क्षेत्र के सभी पुराने अपराधि किस्म के बदमाशों को पुलिस ने थाने बुलाकर डोजियर भी भरवाए,