Covid अपडेट : अभी तक भारत में 91 लाख लोग संक्रमित, देखिए राज्यवार सटीक आंकड़े
पूरी दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5.87 करोड़ पर पहुंच गई है। उनमें से 4.06 करोड़ लोग ठीक हो चुके है। तथा 13,90,934 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं भारत में 91,31,219 संक्रमित लोग है। उनमें से 85,53,843 लोग ठीक हो चुके है। तथा 1,33,570 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में 523 हजार केस है | उनमें से 475 हजार केस रिकवरी पर तथा 8,270 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 193044 लोग संक्रमित है उनमें से 178117 लोग ठीक हो चुके है, तथा 3162 लोगों की मौत हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में 524 हजार केस है, उनमें से 493 हजार केस रिकवरी पर तथा 7,524 लोगों की मौत हो चुकी है। बिहार में 229 हजार केस है उनमें से 223 हजार केस रिकवरी पर तथा1,216 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 241 हजार केस है, उनमें से 217 हजार केस रिकवरी पर तथा 2,146 लोगों की मौत हो चुकी है ।