Madhya Pradeshइंदौर
जंगल में मंगल करते चालीस चोर पकड़े, पुलिस की मिलीभगत सामने आती ही खुड़ैल टीआई लाइन अटैच व अन्य दो सस्पेंड
इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने खुडैल थाना प्रभारी रूपश दुबे व एस आई पी पी पाल और एक आरक्षक को सस्पेंड किया है। डीआईजी ने टीआई दुबे को लाइन अटैच और दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया है, पिछले 2 दिनों पूर्व क्राइम ब्रांच की टीम ने खुडैल थाना क्षेत्र के जंगल में चल रहे बड़े पैमाने पर एक जुए के अड्डे पर छापा मार कार्रवाई करते हुए 40 से ज्यादा जुआरियों को पकड़ा था जिनके कब्जे से ₹300000 नकदी अन्य सामान व कारें भी जप्त हुई थी, पूरे मामले में पुलिस की भारी मिलीभगत सामने आने के बाद डीआईजी इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्यवाही की, सूत्रों की माने तू पूरी घटना में लोकल पुलिस को बंधी देने के मामले की शिकायत पहुंचते ही बी आई जी आग बबूला हो गए और पुलिस की साख पर बट्टा लगाने वाले अधिकारियों पर गाज गिर गई