इंदौर की ida बिल्डिंग में मिली महिला की अर्धनग्न लाश, बलात्कार कर निर्मम हत्या की आशंका
बाईट जांच अधिकारी। थानां कनाड़िया
इंदौर:- में लगातार हत्या की घटनाएं सामने आ रही हैं | जहां पिछले दिनों कनाडिया थाना क्षेत्र में एक मासूम बच्चे और उसकी मां की आरोपी ने हत्या कर तालाब में फेंक दिया था | तो वहीं फिर कनाडिया थाना क्षेत्र में आज एक हत्या का मामला सामने आया है | जहां थाना क्षेत्र की भूरी टेकरी की मल्टी में अर्धनग्न अवस्था में महिला की खून से लथपथ लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी | पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया वहीं महिला की पहचान अब तक नहीं हुई है | महिला के हाथ पर बिंदु लिखा है | जिससे पुलिस उसकी पहचान जुटाने में लगी है | पुलिस को या अंदेशा भी है कि महिला के साथ अज्ञात आरोपी द्वारा कोई जबरदस्ती करने का प्रयास भी किया गया है | फिलहाल में पुलिस ने प्राथमिक तौर पर इसको हत्या का मामला मान कर आरोपी की तलाश शुरू की है | वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह भी खुलासा हो सकेगा की मृतिका के साथ कोई जबरदस्ती हुई या नहीं हुई है | फिलहाल में कनाड़िया पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है |