भारत की दिल्ली क्राइम (Delhi Crime) ने जीता पहला 48 वे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 2012 में हुए निर्भया रेप केस पर आधारित है
2012 में दिल्ली में हुए निर्भया रेप केस पर बनी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज दिल्ली क्राइम को 48 वे इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की बेस्ट ड्रामा सीरीज चुनी गई है। दिल्ली क्राइम वेब सीरीज भारत की ओर से एमी अवॉर्ड्स जीतने वाली पहली वेब सीरीज बन गई है। इस सीरीज को रिची मेहता ने डायरेक्ट किया था और इसमें शेफाली शाह लीड रोल में थी। इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण पहली बार इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स को वर्चुअली घोषित किए गए। यह अवॉर्ड्स 23 नवंबर को न्यूयार्क सिटी के हैमरस्टीन बॉलरूम में लाइव किए गए। इन अवॉर्ड्स को रिचर्ड काइंड ने होस्ट किया। ये अवॉर्ड्स टीवी और वेब सीरीज को सम्मानित करने के लिए, हर साल 1973 से लगातार नवंबर में घोषित किए जाते हैं। इस साल के इंटरनैशनल एमी अवॉर्ड्स में भारत की ओर से तीन कैटेगरी में नॉमिनेशन थे। दिल्ली क्राइम के अलावा अमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज मेड इन हेवन में लीड किरदार निभाने वाले अर्जुन माथुर एमी अवॉर्ड्स में बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट हुए थे। परंतु, यह अवार्ड यूके की टीवी सीरीज रिस्पांसिबल चाइल्ड के एक्टर बिली बैरेट को मिला। वहीं, बेस्ट कॉमेडी सीरीज की कैटेगरी में भारत की ओर से प्राइम वीडियो की फोर मोर शॉट्स प्लीज को नॉमिनेट किया गया था। लेकिन, यह अवार्ड ब्राजीलियन कॉमेडी सीरीज नो-बॉडी लुकिंग ( निन्गुएम ता ओल्हान्दो ) ने जीता। बता दें कि पिछले साल भारत की ओर से सिर्फ एक नॉमिनेशन था। राधिका आप्टे वेब सीरीज लस्ट स्टोरीज के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेट की गई थी ।