विदिशा पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा द्वारा चलाए जा रहे अभियान में आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई गंज बासौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही चरस सफ्लायर को किया गिरफ्तार
गंजबासौदा:- विगत कुछ दिनों से क्षेत्र में नशे का कारोबार चरम पर पहुंच गया है | युवा पीढ़ी भी इसकी चपेट में आ रही है | समय समय पर पुलिस सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करती रही है | पर कोई बड़ी कार्यवाही अभी तक नही हुई थी | पुलिस के हाथ मुख्य विक्रेता तक नही पहुंचते थे जिसके कारण हमेशा पुलिस नागरिकों एवं मीडिया के निशाने पर रही है | लेकिन गत दो माह पूर्व पुलिस को एक बड़ी सफलता प्राप्त हुई थी और ड्रग बेचने के आरोप में हनी मिश्रा एवं सपना दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा था और करीब तीन दिन के रिमांड के उपरांत पुलिस ने खुलासा किया था | उस समय प्रेस वार्ता में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भारत भूषण शर्मा ने केवल इतना ही कहा था कि हमे कुछ बड़े सबूत हाथ लगे हैं | जल्दी ही बड़ी कार्यवाही होगी जबसे पुलिस चरस विक्रेताओं के पीछे थी पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय साहू के निर्देश पर दोनों थानों के द्वारा इस बिषय पर संयुक्त कार्यवाही की जाने लगी जो कि एसडीओपी भारत भूषण शर्मा के नेतृत्व में चल रही थी गत कुछ दिन पहले से मुखविर की सूचना पर आरोपी के खिलाफ विभिन्न क्षेत्रों में चरस, गांजा बेचने की सूचना प्राप्त हो रही थी जो कि नई उम्र के नौजवानों को नशीले पदार्थ बेच रहा था | मुखविर की सूचना पर स्थानीय तिरंगा चौक से आरोपी दीपक निवासी वार्ड 5 गीता टाकीज के पास को गिरफ्तार किया | जिसके पास से करीब 200 ग्राम चरस जिसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये है |
रिपोर्टर : रवि चौरसिया, गंज बासौदा