पुलिस की भी हो रही एनुअल क्लोजिंग, पुराने मामले सल्टाने का कैंप लगा
जूनि इन्दौर के सीएसपी में पुराने अपराधों के निराकरण के लिए, एक शिविर लगाया गया जिसमें इंदौर पुलिस वर्ष 2020 के अंत होने से पहले अपने पुराने पेंडिंग कार्यों को निराकरण करने में लग गई है | जहां थानों में महीनों से पढ़े पेंडिंग कार्यों को एडिशनल एसपी सीएसपी एसडीएम द्वारा एक साथ बैठकर थानों के पुराने अपराधो की पेंटिंग को समाप्त किया जा रहा है | जहां काफी समय से अलग-अलग अपराधों में फाइलें पेंडिंग पड़ी थी तो पुलिसकर्मियों को भी अपराधों की पेंडिंग खत्म करवाने में या उसका निराकरण करने हेतु अधिकारियों के पास फाइल लेकर एक एक अधिकारी के पास जाना होता था | जिससे पुलिस कार्य करने में भी काफी बाधाएं उत्पन्न होती थी | वही आला अधिकारियों के निर्देश के बाद दिसंबर के अंत तक थानों के पेंडिंग सभी कार्यों को निपटाने को लेकर अधिकारियों ने एक साथ बैठ कर कार्यों का निराकरण करना शुरू किया है |