Madhya Pradeshइंदौर
संक्रमण के चलते इंदौर विधायक ने रद्द किया भारी आयोजन, सिर्फ परिवारजन होंगे शामिल
9 दिसंबर को विधायक संजय शुक्ला के बेटे की शादी का वृहद आयोजन कैंसल.अब सिर्फ परिजनों के मध्य होगी शादी.कोरोना संक्रमण की बढ़ती स्थिति को देख कर लिया फैसला. 31 हजार कार्ड बांट चुके थे | विधायक अब शादी में व्यय की जाने वाली राशि को कोरोना पीड़ितों की सहायता में लगाएंगे विधायक, विधानसभा के प्रत्येक घर में पहुंचाएंगे मिठाई के डिब्बे. बाद में कोरोना कंट्रोल होने की स्थिति में करेंगे बड़ा आयोजन. फिलहाल शादी विवाह के लिए प्रशासन ने 250 लोगों की तय कर रखी है सीमा |