कोरोना काल की बेबसी में सीआरपीएफ के रिटायर्ड अफसर को नहीं मिला खाली वेंटिलेटर ,परिजन भटकते रहे आखिर में सांसें थम गई
कोरोना महा बीमारी इस तरह फैली हुई है कि हर तरफ तबाही मचा रखी है। लोगों को खाली वेंटिलेटर तक नहीं मिल रहे है। आधे लोगों कि जान इसी वजह से ही जा थी है। उन्हें वक़्त पर इलाज ही नहीं मिल रहा है। हर रोज लोगों की संख्या बढ़ती ही का रही है। बताया जा रहा है कि इंदौर में सी आर पी एफ के एक रिटायर्ड अफसर महेंद्र कुमार जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बुधवार रात 8 बजे उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी तो उनके परिजन उन्हें कई अस्पतालों में लेकर भटकते रहे। पर उन्हें कहीं भी खाली वेंटिलेटर नहीं मिला। और उन्होंने आखिर में अपना दम तोड दिया। इस पर परिजनों का कहना है। कि सही समय पर इलाज मिलता तो शायद बच जाते पर ऐसा नहीं हुआ। परिजनों को कोई खाली वेंटिलेटर ही नहीं मिला बस इधर से उधर भटकते रहे। इस लिए उनकी जान चली गई। कोरोना की बीमारी से लोगों का बहुत बुरा हाल हो रहा है।