Rajasthanराजस्थान अन्य
केंद्र की नई गाइडलाइन पर राजस्थान सरकार ने की समीक्षा बैठक। गांव में टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, जहां पॉजिटिव केस ज्यादा, वहां कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी चर्चा
केंद्र की ओर से जारी हुई नई गाइडलाइन पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री आवास पर गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समीक्षा बैठक की है। इस बैठक में गहलोत ने गांव में टेस्टिंग बढ़ाने और कोरोना के प्रति लोगों में जन जागरूकता अभियान तेज करने के निर्देश दिए। जानकारी में आया कि, जहां पॉजिटिव केस ज्यादा पाए जा रहे हैं | वहां कंटेनमेंट जोन बनाने पर भी चर्चा की गई किंतु इससे पहले सीएम ने कोरोना को लेकर राज्य की ओर से लगाई गई पाबंदियों के क्या परिणाम आते हैं | इस पर निगरानी रखने के निर्देश दिए साथ ही नाइट कर्फ्यू का पालन भी पूर्ण रूप से करवाने के निर्देश दिए ।