गोंद, रिफाइंड ऑयल, सेंट मिलाकर बना रहे थे नकली हींग, इंदौर एसटीएफ ने पालदा में मारा छापा, लाखों की फर्जी सामग्री मिली
बाईट- मनीष खत्री एसपी एसटीएफ इंदौर
मध्य प्रदेश:- में चल रही मिलावट खोरी के खिलाफ मुहिम के तहत एसटीएफ व खाद्य विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए, इंदौर के पालदा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया मैं हींग की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की गई है | कार्रवाई के दौरान कई कुंटल मिश्रित हींग सहित कई मिलावटी खाद्य पदार्थ जप्त किया गए हैं फिलहाल फैक्ट्री को सील कर दिया गया है | इंदौर के पालदा क्षेत्र स्थित हिम्मत नगर में संचालित एमके ट्रेडर्स नामक हींग की फैक्ट्री पर छापा मार कार्रवाई की गई है | बता दे पिछले दिनों मिलावट खोरी के खिलाफ मध्यप्रदेश में बड़े स्तर पर एक मुहिम चलाई गई थी | उसी के तहत मुखबिर तंत्र के आधार पर एसटीएफ द्वारा सूचना पर खाद विभाग के अधिकारियों को साथ में लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए 14 क्विंटल अप मिश्रित हींग व 31 क्विंटल हींग बनाने की सामग्री फैक्ट्री से जप्त की गई है | बताया जा रहा है फैक्ट्री जगदीश मखीजा और मुकेश मखीजा द्वारा संचालित की जा रही थी जिनसे भी अधिकारी पूछताछ में जुटे हुए हैं तो वही फैक्ट्री में खाद विभाग द्वारा पाया गया कि जो हींग से सामग्री बनाई जा रही थी, वह पूरी तरह से गलत तरीके से बनाई जा रही थी, बनाने की सामग्री यदि खाने के उपयोग में ली जाती तो ग्राहकों की तबीयत भी खराब होने की संभावना थी, इन्हीं सब तथ्यों को लेकर कार्रवाई के दौरान सबूत जुटाए गए हैं और आने वाले समय में खाद्य विभाग द्वारा न्यायालय में सभी साक्षी पेश किए जाएंगे उसी के आधार पर जांच भी की जा रही है |