इंदौर की आईडीए बिल्डिंग की छत पर मिली महिला की लाश मामला खुला, महिला के साथी ने ही की हत्या, पहले भी साथ में शराब
बाइट – हरिनारायण चारी मिश्र , डीआईजी
इंदौर:- की थाना कनाडिया थाना क्षेत्र की भुरू टेकरी की मल्टी की छत पर एक महिला की हत्या कर लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी | जहाँ कनाड़िया थाना क्षेत्र की भूरी टेकरी पर मामूली विवाद में हुआ अंधेकत्ल का चंद घण्टो में पर्दाफाश कर एक आरोपी को कनाड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया | दरसअल इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र में हत्याओं के दौर थमने का नाम नही ले रहा है | जहाँ बीते तीन दिनों में तीन हत्या हो चुकी है | वही एक दिन पहले हुई शराब पीने के बाद मामूली विवाद में महिला की हत्या का खुलासा करते हुए, पुलिस ने एक आरोपी नरेंद्र मोंडे को गिरफ्तार किया है | वही कनाडिया पुलिस को सूचना मिली थी कि, भूरी टेकरी की IDA मल्टी बी ब्लाक की छत पर अज्ञात महिला उम्र करीब 40 वर्ष की खून से सनी हुई लाश पडी हैं, जांच के दौरान पुलिस को अज्ञात महिला के शव के सिर, माथे व प्रायवेट पार्ट पर चोंट के निशान मिले थे | वही आरोपी नरेंद्र मोंडे द्वारा हत्या करना काबुल किया और शव को घसीट कर दूसरी जगह ले जाकर रख दिया था, वही पकडा गया आरोपी नरेंद्र मोंडे ने बताया कि शराब पीने के बाद मृतिका से विवाद हो गया था, जिससे महिला के साथ मारपीट हो गई थी और महिला की मौत हो गई थी |