दामाद ने व्हाट्सएप पर भेजा सुसाइड नोट, बोला ससुर और साला मारते हैं बीवी खाना नहीं देती, घर वाले बोले ससुराल वालों ने ही की है, कनाडिया थाना क्षेत्र की भूरी टेकरी में आया सनसनीखेज हत्या का मामला
बाइट – ओम राठौर मृतक के पिता
बाइट – निशा राठौर,मृतक की पत्नी
इंदौर:- में लगातार आत्महत्या के मामले देखने को मिल रहे है | पिछले एक हफ्ते में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं | इंदौर में आज ससुराल आए युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है | युवक खरगोन जिले का रहने वाला था। ओर पिछले आठ दिनों से अपने ससुराल में राह रहा था। इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र की भूरी टेकरी के समीप युवक ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली है | युवक का नाम राहुल राठौर है | जो कि खरगोन जिले के धानखेड़ा गांव का रहने वाला था और देवउठनी ग्यारस पर अपने ससुराल इंदौर आया था, युवक के परिजनों का आरोप है कि उसके साथ ससुराल में मारपीट की गई है | जिसके चलते युवक ने इस तरीके का कदम उठाया है | युवक के पिता ओम राठौर ने ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाया है कि उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है | उसके शरीर पर कई चोट के निशान भी है। वही मारने के पहले युवक ने एक सुसाईड नोट भी छोड़ा जिसमे ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाया है। वहीं मृतक की पत्नी का कहना है कि इस तरीके की कोई भी घटना मेरे मायके में नहीं हुई है | मृतक की पत्नी निशा का कहना है कि मेरे पति किसी बात को लेकर परेशान थे और इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया। वही मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है | जिसमें उसमें उसके साथ हुए व्यवहार के बारे में और ससुराल पक्ष के उस लोगों पर आरोप भी लगाया है | पुलिस की जांच अधिकारी का कहना है कि फिलहाल युवक को पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है और रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना कनाडिया ने इस पूरे मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।