हाथ में आर पार तीर लेकर घूमता रहा एम वाय अस्पताल में वृद्ध, दर्द भरा नजारा देखकर सबके खड़े हुए रोंगटे
बाईट – परिजन
बुधवार रात एमवाय अस्पताल में एक ऐसा घायल पंहुचा जिसके हाथ में तीर आर पार लगा हुआ था। बताया जा रहा है | कि रंजिस के चलते तीर से हमला किया गया था। हमले में एक तीर वृद्ध के हाथ में लगा है | जिसे परिजन एमवाय अस्पताल लेकर आए है जहाँ अब ऑपरेशन किया जायेगा ।
उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुचे इस घायल शख्स का नाम झांगू है। झांगू मूल रूप आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र टांडा के पास बेरी गाँव का रहने वाला है और वही खेती का काम करता है। परिजनों के अनुसार झांगू घर पर ही बैठा था, तभी जिसका रेमु आया और उसने तीर मार दिया | हमले में एक तीर झांगू के हाथ में आकर लगा। हमला क्यो किया गया है इसकी वजह साफ नही हुई है ।
फिलहाल झांगू का एमवाय अस्पताल में उपचार जारी है। अब आज डाक्टर ऑपरेशन कर हाथ मे फसा तीर निकालेंगे। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्जकर उसकी तलाश शुरुकर दी है ।