आने वाले दिनों में पड़ेगी इंदौर में कड़ाके की ठंड, मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, बच के रहें वरना वायरल भी फैल सकता है
आने वाले दिनों में पड़ेगी इंदौर में कड़ाके की ठंड, मौसम वैज्ञानिकों की चेतावनी, बच के रहें वरना वायरल भी फैल सकता है
बाइट- एच एल खपेडिया, ग्रामीण मौसम सेवा केंद्र
इंदौर:- में लगातार मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए, मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में इंदौर में लोगो को कड़ाकेदार ठंड का अनुभव होगा वर्तमान में इंदौर के मौसम की बात करे तो यह का तापमान न्यूनतम 10 और 11 के बीच बना हुआ है, और अधिकतम तापमान 27 से 28 बना हुआ है, मौसम के जानकार डॉक्टर एच एल खपेडिया के अनुसार प्रदेश में 3 दिन पहले हवा का जो डायरेक्शन था वह दक्षिण की ओर से आ रहा था जिसकी वजह से निवाड़ तूफान आया था, जिसके चलते रेनफॉल हो गया था, जिसके कारन ठंड में गिरावट दर्ज की गई थी, वर्तमान में हवा तेज गति से मॉस्चराइज बदल गई है | जिसकी वजह से ठंड का एहसास हो रहा है यह आने वाले दो-तीन दिनों तक इन्दोर ओर मालवा में ऐसा ही मौसम बना रहेगा और उसके बाद उसकी हवा की दिशा और गति कम होने के आसार कम होकर ठंड बढ़ेगी, वही प्रदेश के मालवा और निमाड़ के कई क्षेत्रों में हवा में नमी होने के चलते बूंदाबांदी हो सकती है | लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है हालांकि जबलपुर क्षेत्र में शहडोल संभाग क्षेत्र है यहां पर कहीं की हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है | फिलहाल अच्छी ठंड की बात करेंगे तो 15 दिसंबर तक टेंपरेचर जरूर कमजोर होगा और उसे कड़ाके की ठंड लोगों को महसूस होगी ।