जबलपुर के वन विभाग की लापरवाही से 2 हाथी लापता जिसमें एक हाथी की करंट से हुई मौत ,हाथी 8 घंटे तड़पता रहा फिर हुई मौत
मध्यप्रदेश:- के जबलपुर वन विभाग की लापरवाही की वजह से 2 हाथी लापता हो गए। हाथियों के नाम राम – बलराम बताए जा रहे है। जिसमें राम नाम का हाथी अभी लापता है। उसका अभी तक कोई पता नहीं लगा है। जबकि बलराम नाम के हाथी की करंट लगने से मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हाथी बलराम का शव सुबह नौ बजे वन क्षेत्र के मोहास गांव के पास ही उसके शव को गांव वालों ने देखा तो गांव वालों ने वन विभाग को सूचना दे दी। बताया जा रहा है कि जब हाथी को देखा तब हाथी की सूंड बिजली के तारों में फंसी थी। और दांत जमीन में धंस गए थे। इसके बाद वह करीब 8 घंटे तक तड़पता रहा उसके बाद उसकी मौत हो गई। इसके बाद शव को क्रेन के जरिए उठाकर पोस्टमार्टम के लिए वन विभाग के डिपो ऑफिस ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद उसे परिसर के अंदर ही दफना दिया गया । इन सब में वन विभाग की लापरवाही बताई गई है।