राजस्थान सरकार की घोषणा कोविड-19 टेस्ट होगा अब 800 में
कोरोना संक्रमण को देखते हुए, राजस्थान सरकार ने शनिवार को कोरोना के मद्देनजर एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार अब जल्द ही प्रदेश की निजी लैब कोरोना की जांच के लिए, होने वाले आरटी पीसीआर टेस्ट की दर 1200 से 800 कर दी है। सीएम ने स्वयं इसकी घोषणा की और कहा कि कोरोना टेस्ट किट की दरें कम हुई है। इसलिए हम अब निजी लैब में कोरोना की जांच दरें 1200 से घटाकर ₹800 करेंगे। इस बात की घोषणा मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्चुअल लोकार्पण समारोह में की। गहलोत ने कहा कि मार्च से हम कोरोना के इलाज में लगे हैं। देश में सिर्फ राजस्थान और तमिलनाडु दो राज्य हैं। जहां 100 प्रतिशत टेस्ट आरटी पीसीआर से हो रहे हैं जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भरोसेमंद टेस्ट है। जिसमें पॉजिटिव आने वाले 100 प्रतिशत पॉजिटिव हैं। दिल्ली समेत देशभर में जो एंटीजन टेस्ट हो रहे हैं, उसमें 30 प्रतिशत से ज्यादा आंकड़े गलत आते हैं। वहीं मुख्यमंत्री ने शनिवार को RUHS जयपुर में 70 बेड वाले कोविड आईसीयू, हनुमानगढ़, प्रतापगढ़, जैसलमेर, टोंक, बूंदी और राजसमन्द (नाथद्वारा) में कोविड जांच लैब, एमडीएम अस्पताल जोधपुर में कैंसर वार्ड समेत अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का लोकार्पण भी किया।