एसपी पश्चिम महेश चंद जैन खुद पहुंचे लंबित शिकायत निस्तारण शिविर में, लोगों से उनकी पीड़ा पूछ करवाया मामलों का निस्तारण
बाईट – महेश चंद्र जैन एसपी वेस्ट
इंदौर:- जिले के पश्चिम एसपी महेश चंद्र जैन ने आज अपने पश्चिम क्षेत्र के सभी थानों में शिकायतों के निराकरण के लिए, एक शिकायत शिविर आयोजित किया गया एसपी महेस चंद्र जैन ने खुद राजेंद्र नगर थाने पहुंचकर शिविर में आए पीड़ितों से चर्चा कर उनकी समस्यो को सुनकर जल्द उनका निराकरण करने के आदेश थाना प्रभारी को दिए, वही एसपी ने सभी शिकायत कर्ताओ से चर्चा भी की | वर्ष के अंत दिसंबर महा में सालो से यह महीनो से पड़ी पेंडिग शिकायतों को वर्ष के अंत से पहले खत्म करने के निर्देश आईजी ने सभी आला अधिकरियो को दिए हे | वही पुलिस ने अपने सप्ताह के कम वर्किंग डे रविवार को पुराने मामलो के निराकरण में लग गई हे | आज पशिचम क्षेत्र के राजेंद्र नगर में लगाए गए शिविर में एसपी ने खुद पहुंचकर पीड़ितों की पीड़ा को सूना और जल्द से जल्द उनकी समस्याओ को हल करने का अस्वाशन दिया, एसपी के मुताबिक वर्ष के अन्य दिसंबर मह तक हमें सभी पुराने मामलो का निराकरण करना हे | जिससे की पीड़ितों को जल्द उनकी समस्याओ से हल कर उनको न्याय मिल सके |