प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण से चिंतित तुलसी सिलावट ने स्वास्थ्य अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली, हरगांव के स्वास्थ्य केंद्रों में जांच बढ़ाने के निर्देश
सांवेर से विधानसभा चुनाव जीतने के बाद तुलसी सिलावट ने एक बार फिर अधिकारियों के साथ अपनी बैठक में शुरू कर दी, रेसीडेंसी कोठी पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा की स्वास्थ्य सेवाओ पर अधिकारी से जानकारी ली और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए, आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए इंदौर शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों के कारण अब ग्रामीण इलाकों पर भी खास नजर रखी जा रही है | इसी कारण ग्रामीण इलाके के स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना संक्रमण की जागरूकता और बीमारी से बचाव के जतन भी किए जा रहे हैं | सांवेर विधानसभा से चुनाव जीतने के बाद प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा विधायक तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक ली इस दौरान तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्रों को नियमित रूप से चालू रखने और स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों की उपस्थिति बनाए रखने के भी निर्देश दिए, शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या से ग्रामीण इलाको में बड़ा खतरा, इंदौर शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है | इसी के कारण अब इंदौर शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है | ऐसे में ग्रामीण इलाकों की स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए अब लगातार निगरानी की जा रही है | सांवेर विधानसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी कोरोना से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं | वहीं ग्रामीण इलाकों में भी फीवर क्लीनिक खोलने के लिए अब प्रशासन योजना बना रहा है | सांवेर विधायक तुलसी सिलावट कमलनाथ सरकार में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं इस दौरान तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत भी की थी और अपनी विधानसभा में स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए, प्रयास शुरू किए थे लेकिन उसके बाद चुनाव ओर आचार संहिता लगने के कारण सांवेर में कई काम रुक गए थे | अब आचार संहिता हटने के बाद एक बार फिर तुलसी सिलावट ने सांवेर विधानसभा में मोर्चा संभाला है |