भाजपा विधायक किरण माहेश्वरी का कोरोना संक्रमण से निधन, 22 दिनों से थी आईसीयू में भर्ती – उदयपुर
राजसमंद विधायक रही किरण माहेश्वरी का कल देर रात को कोरोना संक्रमण से निधन हो गया । 59 साल की किरण माहेश्वरी ने रविवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में प्राण त्याग दिए। बता दें कि महेश्वरी की 28 अक्टूबर को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। जिसके बाद उन्हें 7 नवंबर को एयर एंबुलेंस से उदयपुर से मेदांता अस्पताल ले जाया गया था। सांस लेने में परेशानी के कारण उन्हें 22 दिनों से मेदांता के आईसीयू में भर्ती कराया था। वहीं देर रात इंफेक्शन ज्यादा होने से उनकी मृत्यु हो गई। उनके शव को विशेष विमान से उदयपुर लाया जा रहा है। उनके समर्थक और परिजनों द्वारा उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। दूसरी और भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं ने संवेदना व्यक्त की और इसे बीजेपी व प्रदेश के लिए बड़ी क्षति बताया है। जानकारी हेतु बता दें कि किरण महेश्वरी का राजनीतिक कैरियर की शुरुआत साल 1987 से 90 तक हिंदू संगठन दुर्गा वाहिनी की प्रमुख तौर पर हुआ था। इसके बाद उन्होंने कई जिम्मेदारियां संभाली। 2008 में किरण महेश्वरी राजसमंद विधायक बनी और वसुंधरा सरकार में मंत्री भी बनी। इसके बाद 2013 में एक बार फिर से चुनाव जीत विधायक के पद पर काबिज थी।