Madhya Pradeshइंदौर
बालकनी में सूख रही चादर उतारने कुर्सी पर चढ़ी कुर्सी स्लिप होने की वजह से छठे माले से नीचे गिरी महिला, मौके पर मौत, इंदौर के सिंगापुर टाउनशिप की दुखद घटना
बाईट। परिजन
एक महिला की अपने घर की 6 मंजिल की गैलरी से कपड़े सुखाते समय नीचे गिर गई, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई | हादसा उस वक्त हुआ जब महिला घर की गैलरी में कपड़े सुखा रही थी | लेकिन वह स्टूल पर खड़े होकर कपड़े को सुखाते समय पेर शिलिप हो गया, और वह नीचे आ गिरी ओर उसकी मौके पर मौत हो गई, फिलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है | इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र स्थित अभिमन्यु अपार्टमेंट में रहने वाली प्रमिला वैष्णव की अपने घर की छठी मंजिल की गैलरी से नीचे गिरने के दौरान मौत हो गई, महिला कपड़े सुखा रही थी उस समय यह हादसा हुआ मृतिका का पति बैंक में नोकरी करता है | वही उसका बेटा है फिलहाल में यह एक हादसा ही बतलाया जा रहा है लसूड़िया पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है