सटोरियों को 10 लाख देना पड़ा भारी, मांगने गए युवक को पीटा चाकू छुरी निकाल कर दी जान से मारने की धमकी, अवसाद में लगा ली फांसी, इंदौर के हीरा नगर का मामला
बाईट परिजन
इंदौर:- में लाखो रुपए के लेनदेन में रुपए नहीं मिलने के तनाव में आकर एक व्यक्ति ने अपने घर से दूर सड़क किनारे एक टिनसेट से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वही मृतक ने आत्महत्या करने से पहले एक विडिओ भी अपने परिजनों को भेजकर विडिओ में पूरी बाते बोली वही परिजनों ने तीन सटोरियों पर मारपीट कर पैसे नहीं देने का आरोप लगाया हे | फ़िलहाल में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जाँच शुरू की हे | हीरा नगर थाना क्षेत्र के कबीट खेड़ी में रहने वाले सुनील कुशवाहा ने स्किम नबर 78 में वृदांवन रेस्टोरेंट के सामने एक टिनसेट से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, मृतक ने अपनी मौत से पहले एक विडिओ भी बनाकर अपने परिजनों को भेजा था | जिसमे उसने तीन लोगो के नाम लिए थे | जिनसे उसको 10 लाख लेना थे वही जिन लोगो पर यह आरोप लगे वही एक बड़ा सट्टे का नेटवर्क संचालित करते वही परिजनों ने सटोरिये तीनो लोगो के तनाव में आकर आत्महत्या करने की बात कहि हे |