National News
भोपाल के शहडोल जिला अस्पताल में अब तक 8 बच्चों ने दम तोड़ा ,सरकारी जांच डाल का कहना है बेड कम होने सेस्थित बिगड़ी
मौसम बदल रहा है, इसकी वजह से छोटे छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे है। बच्चों को निमोनिया हो रहा है। इसके चलते बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ रहा है | शहडोल जिला अस्पताल में काफी संख्या में बच्चे भर्ती कराए गए है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में बेड की क्षमता 20 की थी और 32 बच्चों को भर्ती किया हुआ था। कम बेड पर ज्यादा बच्चे होने की वजह से स्थिति बिगड़ गई और 8 बच्चों की मौत हो गई। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। इसके लिए सरकारी जांच दल भी पहुंच गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर अपना काम सही कर रहे है। उपचार समय पर दिया जा रहा है। पर जगह कम और स्टाफ नर्स की कमी की वजह से हालात बिगड़ गए। कोरोना की वजह से स्टाफ की कमी हो रही है। इन सब की वजह से 8 मासूम की जान चली गई।