Rajasthanrajsthanराजस्थान अन्य
14 कट्टो में बंद 280 किलो साबुत डोडा ले जाते दो युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार- हनुमानगढ़
हनुमानगढ़ जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस को एक गुप्तचर से बड़ी मात्रा में साबुत डोडा एक ट्रक में ले जाने की सूचना मिली। जिस पर बुधवार को पुलिस की स्पेशल टीम और संगरिया थाना पुलिस द्वारा नाकेबंदी की गई। जहां एक ट्रक माणकसर से लीलांवाली जाते दिखा। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 14 कट्टों में 2.80 क्विंटल ( 280 किलो ) साबुत डोडा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान दोनों आरोपी गोविंदराम उर्फ गोगाराम उर्फ पप्पू 30 वर्षीय बाड़मेर निवासी साथी कैलाश 26 वर्षीय बीकानेर के बज्जू का निवासी को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले को एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर दोनों आरोपियों को थाना अधिकारी भूपसिंह पीएस टिब्बी के हवाले कर दिया गया है।