आईजी इंदौर के तीखे तेवर जारी, कल एम टी ओ को सस्पेंड करने के बाद आज निरीक्षण पर पहुंचे तो भवरकुआं और कनाडिया थाना प्रभारी को अनियमितताओं के चलते किया लाइन अटैच, महकमे में हड़कंप
बाइट- आईजी योगेश देशमुख
इंदौर:- आईजी योगेश देशमुख इन दिनों काफी तीखे है मूड में नजर आ रहे हैं वहीं कल डीआरपी लाइन में भी औचक निरीक्षण करने के बाद एमटीओ को सस्पेंड किया था | वहीं आज अल सुबह ही आईजी ने थानों के निरीक्षण पर निकले हैं, जिसमें दो थाने के थाना प्रभारियों पर गाज गिरी है। आईजी योगेश देशमुख के इन दिनों तीखे तेवर सामने आ रहे हैं | जिसका सामना पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को करना पड़ रहा है | वही कल डीआरपी लाइन के एमटीओ को सस्पेंड करने के बाद आज आईजी थानों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जिसमें सबसे पहले कनाडिया थाने पहुंचे जहां पर उन्होंने पूरे रिकॉर्ड खंगाले जिसमें कई अनियमितताएं मिली जिसके बाद थाना प्रभारी आर डी कनवा को लाइन अटैच कर दिया, जिसके बाद योगेश देशमुख सीधे भंवरकुआं थाने पहुंचे जहां | उन्हें उचित साफ-सफाई नजर नहीं आई, जिसकी उन्होंने नाराजगी जाहिर की वही जब थाने संबंधी रिकॉर्ड खंगाले तो कई अनियमितताएं आईजी को मिली जिसके बाद थाना प्रभारी इंद्रेश त्रिपाठी को भी लाइन अटैच कर दिया। एक ही दिन में दो थाना प्रभारियों को लाइन अटैच करने की खबर समस्त थानों में पहुंच गई | उसके बाद सारे थाना प्रभारी अपने रिकार्ड व्यवस्थित करते भी नजर आए अब योगेश देशमुख का सभी थाना प्रभारी इंतजार कर रहे हैं | वह थाने की साफ-सफाई से लेकर सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने में लगे हुए हैं | ताकि आई जी योगेश देशमुख का तीखे तेवर का सामना ना करना पड़े।