मुहाना में हत्या के आरोपी महिला और पुरुष गिरफ्तार, टोंक सवाई माधोपुर इत्यादि में छिप कर छका रहे थे पुलिस को
जयपुर:- पुलिस द्वारा 28 अक्टूबर 2020 को मुहाना गांव स्थित मकान में एक लाश मिली थी। पुलिस उपायुक्त मनोज कुमार ने बताया कि, मृतक कृष्ण कुमार, गाड़ोदिया निवासी श्रीसवाई जयसिंहपुरा थाना शिवदासपुरा की लाश आरोपी रमेश मीणा के मुहाना गांव में स्थित मकान में मिली थी। घटना को अंजाम देने वाले मुख्य अपराधी रमेश मीणा, को घटना दिनांक को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। परंतु, घटना में शरीक अपराधी रामावतार व सुमनलता घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। महेंद्र कुमार द्वारा पेश रिपोर्ट पर धारा 143, 302,120 बी में दर्ज कर अनुसंधान मुहाना पुलिस थानाधिकारी द्वारा प्रारंभ किया गया। जिस पर मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अधिकारी ने थाना अधिकारी हीरालाल पुलिस थाना मुहाना एवं .मुकेश कुमार, प्रभारी जिला के नेतृत्व वाली अलग-अलग टीमें गठित की गई। काफी प्रयासों के बाद टीमों द्वारा मोबाइल फोन व संकलित सूचनाओं के आधार पर अपराधियों का लगातार पीछा किया गया। फरार दोनों आरोपी बार-बार ठिकाना बदल कर जयपुर टोंक सवाईमाधोपुर एवं दौसा में अपनी पहचान छिपा कर रह रहे थे। जयपुर में कई जगह किराए का मकान लेने की ताक में थे परंतु टीमों द्वारा लगातार दबिश दिए जाने के कारण किराए के मकानों में नहीं रह पाए। पुलिस द्वारा लगातार जांच में जुटे रहने के दौरान कल गोपनीय सूचना मिली कि प्रकरण के आरोपी ग्राम के माल में सुनसान जगह एक खेत में बने मकान में अपनी पहचान बदलकर निवास कर रहे हैं। सूचना मिलते ही प्रभारी जिला मुकेश चौधरी व थानाधिकारी हीरालाल की टीम ने दबिश देकर आरोपी रामावतार को गिरफ्तार किया | साथ ही महिला आरोपी सुमनलता से गहनता से पूछताछ के आधार पर गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है।