Madhya Pradeshइंदौर
मध्य प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल में नहीं आ रहे वालेंटियर ,भोपाल में सबसे कम और अलीगढ़ में सबसे ज्यादा लोगों को लगा वैक्सीन ट्रायल
मध्य प्रदेश में कोरोना के वैक्सीन का तीसरा चरण का ट्रायल चल रहा है। जिस वैक्सीन का लोग इंतजार कर रहे थे। उसी वैक्सीन के ट्रायल के टीका लगाने से लोग डर रहे है। लोग टीका लगवाने में कोई रुचि नहीं ले रहे है। मध्य प्रदेश में इसका ट्रायल चल रहा है। भोपाल में ही सबसे कम 45 लोगों ने ही ट्रायल टीका लगाया है | जबकि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में सबसे ज्यादा 856 लोगों ने टीका लगवा लिया है। मध्य प्रदेश में वालेंटियर ही नहीं मिल रहे है। ट्रायल के लिए 19 संस्थानों में टीका लगाए जा रहे है। भोपाल में 2000 लोगों के टीके लगने थे। उनमें से 45 लोगों को ही टीका लगा है। बताया जा रहा है कि अभी गांधी मेडिकल कॉलेज में भी ट्रायल होना था। पर अभी तक इसकी अनुमति नहीं मिली है। अन्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में 27 नवम्बर से ही टीके लगने शुरू हो गए थे।