भीलवाड़ा में यूआईटी के तीन अधिकारी 1 लाख की रिश्वतखोरी में गिरफ्तार, बिल पास करने की एवज में मांगी थी घूस
भीलवाड़ा:- में एसीबी की टीम ने सुबह गुरुवार को तीन लोगों को कुल 1 लाख की रिश्वत लेते हुए, धरदबोचा। तीनों लोग यूआईटी के एसई रामेश्वर शर्मा एक्सईएन संतोष शारदा और एईएन ब्रहमलाल शर्मा बताए जा रहे हैं। आरोपियों द्वारा बिल पास करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई थी। जिसमें से कुछ रुपए पहले ही दिए जा चुके थे। जानकारी मुताबिक एसई रामेश्वर शर्मा, एक्सईएन संतोष शारदा द्वारा कुल 75 हजार की रिश्वत ली गई। वहीं, एईएन ब्रहमलाल शर्मा द्वारा 25 हजार की रिश्वत ली गई। एक शिकायतकर्ता से सूचना मिलने के बाद जयपुर एसीबी की टीम द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पूरी कार्रवाई जयपुर एसीबी डीजी बीएल सोनी और एडीजी दिनेश एमएन के निर्देशन में हुई। जिसके बाद आज तीनों अधिकारियों को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बाद में मौके पर सर्च अभियान जारी है साथ ही तीनों आरोपियों से पूछताछ भी की जा रही है।