खजराना गणेश को पहनाई गई शिमला की ऊनी पोशाक ताकि ठंड से बच सके गजानन
बाइट – अशोक भट्ट , मुख्य पुजारी , खजराना गणेश मंदिर
ठंड से बचाने भगवान गणेश को पहनाई गयी हिमाचल की ऊनी पोशाक, ठंड की दस्तक के साथ खजराना गणेश ने पहने ऊनी कपड़े, रात्रि कालीन आरती के बाद पहनाकर, प्रातःकाल की आरती के बाद उतार दिए जाते हैं ऊनी कपड़े, 5 से 7 हजार तक की बनती है भगवान गणेश की ऊनी पोशाक,हर बार की तरह इस साल भी ठंड की शुरुआत होते ही भगवान गणेश को ऊनी कपड़े पहना दिए गए है। और रातभर भगवान गणेश ऊनी कपड़ों में रहते हैं। खजराना मंदिर के मुख्य पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि, भगवान को रात्रि कालीन आरती के बाद ऊनी कपड़े पहनाये जाते हैं और प्रातःकाल की आरती के बाद उतार दिए जाते हैं। खजराना गणेश को पहनाई जाने वाली ऊनी पोशाक खास तरीके से तैयार की जाती है। पुजारी के मुताबिक पोशाक हिमाचल प्रदेश से मंगाई जाती है | जिसके बाद इंदौर के कारीगर उसे आकर्षित बनाने के लिए रत्नों से साज सज्जा करते हैं। एक पोशाक की कीमत करीब 5 से 7 हजार की पड़ती है | जिसके लिए भक्त पहले से ही बुकिंग करा लेते हैं।