जयपुर में गुंडों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान तेज, आज मुहाना मंडी अग्रवाल फार्म से 4 महिलाओं समेत कुल 14 लोग गिरफ्तार, एक युवक से पांच तलवार भी बरामद
जयपुर:- पुलिस लगातार असामाजिक तत्वों और गुंडों पर कार्यवाही कर रही है | इसी कड़ी में जयपुर दक्षिण में उपायुक्त श्री संजीव चौधरी के नेतृत्व में शिप्रा पथ और मुहाना पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही कर कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें से मुहाना मंडी स्थित एक अपार्टमेंट में से एक युवक को पांच तलवारों के साथ दबोचा गया। थाना अधिकारी मुहाना मंडी श्री हीरालाल, थाना अधिकारी शिप्रा पथ श्री खलील अहमद के नेतृत्व में सर्च अभियान चला मुहाना क्षेत्र में स्थित अपार्टमेंट से जितेंद्र चौधरी के पास 5 अवैध रूप से तलवारे मिली, जितेंद्र चौधरी को अनुकंपा द्वारिका अपार्टमेंट मुहाना से गिरफ्तार किया गया तो वही नंदकिशोर बैरवा को अग्रवाल फार्म के सेक्टर 115 बटे 164 से विजय कोहली को 122 बटा 142 से विशाल पमनानी को सेक्टर 111 बटे 263 से गिरफ्तार किया गया इनके साथ साथ चार अन्य महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।