Rajasthanrajsthanजयपुरराजस्थान अन्य
कर्फ्यू के बाद पिकअप में डीजे बजाना पड़ा महंगा, विश्वकर्मा पुलिस ने पिकअप ट्रक और डीजे किया जप्त, ट्रक ड्राइवर और डीजे भी गिरफ्तार
कोरोना महामारी पर जारी हुई नई गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने के लिए जयपुर पुलिस किस सघन गश्त से नियम तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है | इसी कड़ी में श्री प्रदीप मोहन शर्मा पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया की गाइड लाइन की पालना में थाना विश्वकर्मा जयपुर आज श्याम गश्त के दौरान खटियोंस की ढाणी विश्वकर्मा के पास एक पिक अप में जोर से डीजे बजाते हुए, पिकअप चालक सुभाष चंद्र व पिकअप में रखे डीजे संचालक अजय जाट को गिरफ्तार कर पिकअप और डीजे को जप्त कर लिया गया है | आपको बता दें पुलिस नियम तोड़ने वालों पर अब सख्ती से कार्यवाही का मन बना चुकी है।