Madhya Pradeshइंदौर
भोपाल में कोरोना मरीजों की रफ्तार पहले से हो रही दो गुनी,13 दिन में हुए 5000 कोरोना संक्रमित मरीज
कोरोना के मरीज फिर से बढ़ रहे है। हर जगह कोरोना को लेकर सख्ती बरती जा रही है। पिछले 13 दिनों में करीब 5000 मरीज बढ़ गए है। इससे पहले 25 दिनों में करीब 5000 मरीज होते थे। पर अब तेजी से बढ़ रहे है। प्रशासन पूरी सख्ती दिखा रही है। हर जगह बिना मास्क के दिखे लोगों पर जुर्माना लगाया जा रहा है। फिर भी केस बढ़ते ही जा रहे है। इससे लोगों की मौत की दर भी बढ़ गया है। यही माहौल इंदौर में भी देखने को मिल रहा है । इंदौर में भी 2 गुने मरीज बढ़ रहे है। बताया जा रहा है, कि भोपाल में 20 नवम्बर तक 30 हजार 27 मरीज थे। लेकिन अब कुल संक्रमित मरीज 35 हजार 147 हो गए है। जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं आती तब तक कितने और मरीज बढ़ने है। यह महा बीमारी थम ही नहीं रही है।