Rajasthanराजस्थान अन्य
राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला 80 लाख दिव्यांगों को प्राप्त होगा बीपीएल का लाभ
राजस्थान में गहलोत सरकार ने दिव्यांगों को सशक्त बनाने और सहयोग प्रदान करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। राजस्थान सरकार ने इस फैसले से अब गरीब परिवारों के साथ-साथ दिव्यांगों को भी बीपीएल ( निर्धनता रेखा ) की श्रेणी में सम्मिलित किया जाएगा। इस फैसले से 80 लाख से ज्यादा दिव्यांगों व उनके परिजनों को सहयोग प्रदान होगा । जानकारी मुताबिक विधानसभा चुनाव के मेनिफेस्टो में कांग्रेस ने दिव्यांगों को बीपीएल में शामिल करने का जिक्र किया था। तब से लगातार सरकार बनने के बाद से ही दिव्यांगों की मांग भी तेज होने लगी थी। जिसके बाद अब सरकार दिव्यांगों को बीपीएल की श्रेणी में शामिल करने की तैयारी कर रही है। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने इस योजना की शुरूवात कर दी है।