आरंभ है प्रचंड ! गुंडे इस्लाम पटेल और मुख्तयार शेक के बंगले अतिक्रमण ध्वस्त, महिलाओं से हुई तीखी बहस
बाईट- देवेंद्र सिंह अपार आयुक्त नगर
मध्यप्रदेश:- में चल रहे गुंडा अभियान के तहत शुक्रवार सुबह तड़के जिला प्रशासन नगर निगम व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए, शहर के तीन अलग-अलग स्थानों पर गुंडों के अवैध अतिक्रमण को जमींदोज करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया, बदमाश इस्लाम पटेल और मुख्तार शेख अवैध दुकान मकान को जमींदोज किया गया, इंदौर में शुक्रवार सुबह जिला प्रशासन नगर निगम व पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए, जमजम चौराहे पर स्थित इस्लाम पटेल के अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई बिल्डिंग अवैध से को जमींदोज कर दिया गया, तो वही पास ही में बनी कुछ दुकानों को भी तोड़ा गया है | बता दें इस्लाम पटेल पर दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज हैं | इसी के तहत इस्लाम पटेल के अवैध अतिक्रमण को तोड़ा गया, तो वहीं दूसरी कार्रवाई भूमाफिया मुख्तार शेख के कादर कॉलोनी स्थित बहु मंजिला इमारत पर की गई है | बता दे मुख्त्यार से करीब 1 अट्ठारह अपराधिक मामले दर्ज है | इससे पहले भी मुख्तियार से के अवैध अतिक्रमण को गुंडा अभियान के तहत थोड़ा जा चुका है | जिसमें उसके कई गोडाउन व दुकानें शामिल थी, मुख्त्यार से पिछले दिनों एक नाबालिग युवक बाथरूम का कबाड़ साफ करने के बाद सोशल मीडिया पर आए वीडियो के आधार पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जेल की सलाखों के पीछे कर दिया था, फिलहाल मुख्य शेख की और भी कई अवैध संपत्तियों का खाका तैयार किया जा रहा है | ताकि मुख्तियार शेख आर्थिक रूप से कमजोर कर उसकी अपराधिक दुनिया समाप्त की जा सके, तो वहीं तीसरी बड़ी कार्रवाई पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के लिस्टेट बदमाश कबूतर खाना स्थित जीशान पर भी कार्रवाई की गई है, उसके अवैध अतिक्रमण को जमीदोज किया गया है