Exclusive NewsMadhya PradeshNational Newsइंदौरमध्यप्रदेश अन्य
दिग्विजय पहुंचे इंदौर की छावनी अनाज मंडी , किसानों को बोले ये आपकी लड़ाई है, बंद करें
कांग्रेस महासचिव और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह किसान आंदोलन के समर्थन में आज इंदौर भारत बंद को मजबूत बनाने की कड़ी में छावनी अनाज मंडी पहुंचे।। दिग्विजय सिंह ने यहां कुछ किसान और हम्माल संगठनों से बात की ।। मंडी में मौजूद किसानों ने बताया कि उन्होंने 14 सो रुपए प्रति क्विंटल के भाव से अपना माल बेचा है ।।जबकि उसका उचित मूल्य ₹2000 प्रति कुंतल है।। दिग्विजय सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कानून के बारे में भी किसानों से चर्चा की और उन्हें इस काले कानून के विरोध में समर्थन देने के लिए कहा ।।दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री इस कानून को वापस ले क्योंकि यह किसान विरोधी कानून है।।